योगी सरकार ने बजट में शिक्षा के लिए 71,705 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उच्च शिक्षा के लिए सहारनपुर, आजमगढ़ और अलीगढ़ में नए विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे।वहीं, बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों की भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया गया है।
प्रदेश सरकार ने बजट में आयोग के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया है। आयोग पहले साल आगामी वित्तीय वर्ष में 25 हजार से अधिक नई भर्तियां करेगा। आयोग के जरिए परिषदीय विद्यालयों, परिषदीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल, माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त हाई स्कूल और इंटर कॉलेज और उच्च शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों की भर्तियां की जाएगी। आयोग में एक अध्यक्ष और आठ सदस्य मनोनीत करने का प्रावधान है। अप्रैल से नए शिक्षा सेवा चयन आयोग का विधिवत गठन होने की उम्मीद है।
शिक्षा विभाग की सूरत बदलने के लिए 25 हजार भर्तियां करेगी योगी सरकार,