शामली शहर की पंजाबी कॉलोनी में हुए अजय पाठक परिवार हत्याकांड में रिमांड पर लाए हत्यारोपी हिमांशु से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी से तकरीबन 40 से 50 लाख की कीमत के जेवरात और बाइक बरामद की है।
अजय पाठक परिवार हत्याकांड के मामले की विवेचना कर रही एसआईटी ने अभियुक्त हिमांशु को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के सम्बंध में गहन पूछताछ की, जिसके बाद एसआईटी ने आरोपी की निशानदेही पर किराए के फ्लेट से सभी सामान बरामद कर लिया है। इसकी कीमत तकरीबन पचास लाख बताई गई है।
देर रात कैराना पुलिस ने शामली के भजन गायक अजय पाठक के परिवार के हत्यारोपी के झाड़ खेड़ी स्थित मकान के पीछे जंगल से आरोपी द्वारा प्रयोग की गई प्लेटिना बाइक बरामद कर ली। बाइक को शामली पुलिस अपने साथ ले गई।
30 दिसंबर की रात झाड़ खेड़ी निवासी हिमांशु सैनी ने शामली के पंजाबी कॉलोनी निवासी भजन गायक अजय पाठक उसकी पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपी हिमांशु अजय पाठक के बेटे भागवत और गाड़ी को लेकर फरार हो गया था।
बाद में पूछताछ के दौरान पता चला था कि आरोपी हिमांशु ने अजय पाठक की गाड़ी और भागवत के शव को झाड़ खेड़ी के पास स्थित जाहरवीर गोगा म्हाडी के पास खड़ी करके अपने भाई के द्वारा प्लैटिना बाइक मंगाई थी। प्लैटिना बाइक के द्वारा ही 31 दिसंबर को हिमांशु दोबारा पंजाबी कॉलोनी घटनास्थल पर माहौल देखने के लिए गया था।
बाद में हिमांशु बाइक को झार खेड़ी के जंगल में छोड़ कर गाड़ी लेकर फरार हो गया था। कैराना के कार्यवाहक इंस्पेक्टर राम भवन सिंह ने बताया की देर रात प्लैटिना बाइक आरोपी हिमांशु के मकान के पीछे स्थित जंगल से बरामद कर ली गई है।