लखनऊ में मोहनलालगंज इलाके के तरुण ऑटो बजाज शोरूम में देर रात अचानक आग के शोले धधकने लगे। आस-पास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। पुलिस के मुताबिक, आग से शोरूम की दूसरी मंजिल में रखे टायर और अन्य स्प्रेयर पार्ट जलने से भारी नुकसान हुआ है
शोरूम की दूसरी मंजिल में भीषण आग,
• Voice Of Soul